Posts

सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत

बुधवार रात नौ बजे करीब झांतला की ओर से रतनगढ अपने घर जा रहे बाईक सवार पति पत्नी अचानक बेलेंस बिगड़ने से सड़क गिर पड़े जिसके कारण पति गम्भीर घायल हो गया व पत्नी की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार किशनलाल नाथ उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी मानपुरा और उसकी पत्नी दोनों झांतला के पास पलासिया ग्राम में अपनी लड़की सुकन्या पति शम्भूनाथ से मिलकर बुधवार रात 8 बजे करीब वापस अपने घर मानपुरा रतनगढ़ की ओर लौट रहे थे तब ही अथवां मनोहरपुरा गांव के बीच अचानक बेलेंस बिगड़ने से दोनो पति पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर पड़े जिसमें देउबाई पति किशनलाल नाथ 45 वर्ष की मृत्यु हो गई । इधर नीमच की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस दोनों पति पत्नी को घायल अवस्था में सिंगोली हॉस्पिटल लाए जहाँ डॉक्टर ने देउ बाई को मृत घोषित कर दिया । दुर्घटना में किशनलाल नाथ के सिर में गम्भीर चोटें लगी जिसे राजस्थान के भीलवाड़ा रेफर किया गया ।

बीच बाजार में रेत से भरा ट्रेक्टर पलटा , खनिज विभाग ने किया रेत सहित ट्रेक्टर को जप्त

  शहर में इन दिनों अवैध रेती से भरे डंपर ओर ट्रैक्टरों का आवागमन बेखोफ जारी है यह ट्रेक्टर चालक भीड़ भरे क्षेत्र से ओवर लोड रेत भर कर निकलते है ऐसा ही एक मामला बुधवार दोपहर केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार पटेल चाल में देखने को मिला जहां ट्रेक्टर क्रमांक आर जे 09 आरसी 4307 रेत से भरा ट्रेक्टर अचानक पलटी खा गया जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया हालांकि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु जैसे ही अवैध रेत की सूचना खनिज विभाग को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से रेत और ट्रैक्टर दोनों को जप्त कर आगामी कार्रवाई के लिए थाने खड़ा किया गया है 

अधूरे कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाएं । कलेक्टर मयंक अगरवाल

 कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आज जनपदसभा सभा कक्ष में विकासखंड स्तरीय पर समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभाग वार कार्यों की समीक्षा की

2 वर्ष बाद 40 केंद्रों पर प्रारंभ हुई बोर्ड परीक्षाएं

 माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं बीते कल गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं पहले दिन कक्षा 12 का अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को covid के मद्देनजर होकर गुजरना पड़ा । थर्मल स्क्रीनिंग के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा में बिठाया गया । वहीं आज कक्षा दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें 9454 विद्यार्थी पंजीकृत हुए इनमें से 8705 नियमित और 749 स्वाध्याय विद्यार्थी हैं

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी शत प्रतिशत विद्यार्थी किए गए पास

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार 14 जुलाई 2021 को जारी किया गया , जिसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को पास किया गया है । स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कोविड-19 के कारण यह परिणाम विशेष पद्धति के आधार पर घोषित किए गए हैं उन्होंने बताया कि 3.56 लाख विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास किए गए

शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा

 मिले सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह का कहना है कि 25 या 26 जुलाई को 11वीं और 12वीं में 50% की उपस्थिति के साथ स्कूल चालू हो सकेंगे साथ ही तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए 15 अगस्त के बाद छोटी क्लासों को भी चालू किया जाएगा 

कलेक्टर और विधायक ने किया भादवा माता मंदिर का निरीक्षण

 आज दिनांक 20 मार्च 2021 को मालवा की वैष्णो देवी माने जाने वाली भादवा माता में कलेक्टर विधायक और कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण आज माता माता मंदिर समिति की बैठक हुई जिसमें covid-19 के इस दौर में श्रद्धालुओं को किस प्रकार दर्शन कराए जाए।