Posts

Showing posts with the label #neemuch #apnaneemuch #mp44

बीच बाजार में रेत से भरा ट्रेक्टर पलटा , खनिज विभाग ने किया रेत सहित ट्रेक्टर को जप्त

  शहर में इन दिनों अवैध रेती से भरे डंपर ओर ट्रैक्टरों का आवागमन बेखोफ जारी है यह ट्रेक्टर चालक भीड़ भरे क्षेत्र से ओवर लोड रेत भर कर निकलते है ऐसा ही एक मामला बुधवार दोपहर केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार पटेल चाल में देखने को मिला जहां ट्रेक्टर क्रमांक आर जे 09 आरसी 4307 रेत से भरा ट्रेक्टर अचानक पलटी खा गया जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया हालांकि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु जैसे ही अवैध रेत की सूचना खनिज विभाग को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से रेत और ट्रैक्टर दोनों को जप्त कर आगामी कार्रवाई के लिए थाने खड़ा किया गया है