सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत
बुधवार रात नौ बजे करीब झांतला की ओर से रतनगढ अपने घर जा रहे बाईक सवार पति पत्नी अचानक बेलेंस बिगड़ने से सड़क गिर पड़े जिसके कारण पति गम्भीर घायल हो गया व पत्नी की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार किशनलाल नाथ उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी मानपुरा और उसकी पत्नी दोनों झांतला के पास पलासिया ग्राम में अपनी लड़की सुकन्या पति शम्भूनाथ से मिलकर बुधवार रात 8 बजे करीब वापस अपने घर मानपुरा रतनगढ़ की ओर लौट रहे थे तब ही अथवां मनोहरपुरा गांव के बीच अचानक बेलेंस बिगड़ने से दोनो पति पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर पड़े जिसमें देउबाई पति किशनलाल नाथ 45 वर्ष की मृत्यु हो गई । इधर नीमच की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस दोनों पति पत्नी को घायल अवस्था में सिंगोली हॉस्पिटल लाए जहाँ डॉक्टर ने देउ बाई को मृत घोषित कर दिया । दुर्घटना में किशनलाल नाथ के सिर में गम्भीर चोटें लगी जिसे राजस्थान के भीलवाड़ा रेफर किया गया ।
Comments
Post a Comment