Posts

Showing posts from July, 2022

सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत

बुधवार रात नौ बजे करीब झांतला की ओर से रतनगढ अपने घर जा रहे बाईक सवार पति पत्नी अचानक बेलेंस बिगड़ने से सड़क गिर पड़े जिसके कारण पति गम्भीर घायल हो गया व पत्नी की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार किशनलाल नाथ उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी मानपुरा और उसकी पत्नी दोनों झांतला के पास पलासिया ग्राम में अपनी लड़की सुकन्या पति शम्भूनाथ से मिलकर बुधवार रात 8 बजे करीब वापस अपने घर मानपुरा रतनगढ़ की ओर लौट रहे थे तब ही अथवां मनोहरपुरा गांव के बीच अचानक बेलेंस बिगड़ने से दोनो पति पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर पड़े जिसमें देउबाई पति किशनलाल नाथ 45 वर्ष की मृत्यु हो गई । इधर नीमच की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस दोनों पति पत्नी को घायल अवस्था में सिंगोली हॉस्पिटल लाए जहाँ डॉक्टर ने देउ बाई को मृत घोषित कर दिया । दुर्घटना में किशनलाल नाथ के सिर में गम्भीर चोटें लगी जिसे राजस्थान के भीलवाड़ा रेफर किया गया ।

बीच बाजार में रेत से भरा ट्रेक्टर पलटा , खनिज विभाग ने किया रेत सहित ट्रेक्टर को जप्त

  शहर में इन दिनों अवैध रेती से भरे डंपर ओर ट्रैक्टरों का आवागमन बेखोफ जारी है यह ट्रेक्टर चालक भीड़ भरे क्षेत्र से ओवर लोड रेत भर कर निकलते है ऐसा ही एक मामला बुधवार दोपहर केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार पटेल चाल में देखने को मिला जहां ट्रेक्टर क्रमांक आर जे 09 आरसी 4307 रेत से भरा ट्रेक्टर अचानक पलटी खा गया जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया हालांकि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु जैसे ही अवैध रेत की सूचना खनिज विभाग को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से रेत और ट्रैक्टर दोनों को जप्त कर आगामी कार्रवाई के लिए थाने खड़ा किया गया है