Posts

शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा

 मिले सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह का कहना है कि 25 या 26 जुलाई को 11वीं और 12वीं में 50% की उपस्थिति के साथ स्कूल चालू हो सकेंगे साथ ही तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए 15 अगस्त के बाद छोटी क्लासों को भी चालू किया जाएगा 

कलेक्टर और विधायक ने किया भादवा माता मंदिर का निरीक्षण

 आज दिनांक 20 मार्च 2021 को मालवा की वैष्णो देवी माने जाने वाली भादवा माता में कलेक्टर विधायक और कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण आज माता माता मंदिर समिति की बैठक हुई जिसमें covid-19 के इस दौर में श्रद्धालुओं को किस प्रकार दर्शन कराए जाए।

एक बार फिर covid-19 ने दी दस्तक

नीमच में पिछले कहीं दिन से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है रात 8 बजे बाद लगेगा कर्फ्यू ।