माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं बीते कल गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं पहले दिन कक्षा 12 का अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को covid के मद्देनजर होकर गुजरना पड़ा । थर्मल स्क्रीनिंग के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा में बिठाया गया । वहीं आज कक्षा दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें 9454 विद्यार्थी पंजीकृत हुए इनमें से 8705 नियमित और 749 स्वाध्याय विद्यार्थी हैं